Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Oct 2, 2021 | 6:48 PM
620
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के नौरंगिया में गांधी जयंती के अवसर पर गांधी चबूतरे की विधायक ने सफाई कर लालबहादुर शास्त्री व गांधी श्रद्धांजलि अर्पित किया।
शनिवार को नौरंगिया स्थिति गांधी चबूतरे पर पहुंचे विधायक जटाशंकर त्रिपाठी ने फावड़े से चबूतरे के पास मौजूद नाली व आसपास उगी झाड़ियों की सफाई किया। उसके पश्चात गांधी व शास्त्री को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा की महात्मा गांधी का सपना था की जब भारत स्वच्छ रहेगा तभी देश भी स्वस्थ्य रहेगा। सिर्फ एक व्यक्ति गांव,नगर देश को स्वच्छ नहीं कर सकता है। सभी लोगों जब अपनी जिम्मेदारी निभायेंगे तो गांव का हर गली, मुहल्ले साफ और स्वच्छ बने रहेंगे। अपने पास पड़ोस को स्वच्छ रखना ही गांधी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग नेबुआ नोरंगिया