News Addaa WhatsApp Group link Banner

Nebua Naurangia/नेबुआ नौरंगिया: पाट्टाधारको ने अपनी चार सूत्रीय मांग को लेकर किया दो घण्टे सड़क जाम, उच्च अधिकारियों के आश्वाशन पर खत्म हुआ जाम

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: Dec 3, 2021 | 6:53 PM
1071 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

Nebua Naurangia/नेबुआ नौरंगिया: पाट्टाधारको ने अपनी चार सूत्रीय मांग को लेकर किया दो घण्टे सड़क जाम, उच्च अधिकारियों के आश्वाशन पर खत्म हुआ जाम
News Addaa WhatsApp Group Link

पिपरा बाजार/कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के सरपतही बुजुर्ग गांव के 142 पट्टा धारकों ने 4 सूत्रीय मांगों को लेकर पडरौना पनियहवा एनएच 28 बी स्थित ढोरही मंसाछापर मोड़ पर सड़क जाम कर जमकर जनप्रतिनिधि व तहसील प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी किया ,2 घंटे बाद पहुंचे एडीएम,एसडीएम सीओ के आश्वासन पर सड़क जाम खत्म हुआ।

आज की हॉट खबर- नदी में कूदने ही वाली थी रिया: कुशीनगर पुलिस की...

मिली जानकारी के अनुसार नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के सरपतही बुजुर्ग गांव निवासी 142 गरीब असहाय लोगों के नाम से 2005 में तत्कालीन प्रधान व राजस्व विभाग द्वारा 38 एकड़ पट्टे का भीम स्वीकृत कर दिया, लेकिन तत्कालीन समय में उनका कब्जा नहीं था उस भूमि पर पड़ोसी गांव सरपतही खुर्द के कुछ लोगों का कब्जा था, दोनो पक्षो ने उच्च न्यायालय में वाद दाखिल कर तारीख देख रहे थे,बीते 8 नवंबर को सरपतही खुर्द गांव के लोगों का वाद साक्ष्य के अभाव में खारिज हो गया,जिसके बाद सरपतही बुजुर्ग गांव के 142 पट्टाधारक मौके पहुंच जमीन को ट्रैक्टर और कुदाल से सिंचाई कर कब्जा कर लिया, जिसकी जानकारी होते ही और सरपतही खुर्द गांव के लोग भी पहुंच गए,इसी दौरान किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी मौके पर हल्का दरोगा रामनारायण दुबे सहित अन्य पुलिस फोर्स मौके पहुंच शांति व्यवस्था बनाए रखा,अगले दिन दोनों गांव के बीच उक्त विवादित भूमि को लेकर तनाव की स्थिति बन गई थी, बुधवार को गांव मे एसडीएम महात्मा सिंह,तहसीलदार दिनेश व सीओ मयफोर्स के साथ पहुंचकर लोगो से वर्ता कर शांति व्यवस्था बनाए रखने का अपील किया था,और न्यायालय के निर्णय का पालन करने को कहा,अगले दिन दोनों पक्ष के करीब 200 लोगों के विरुद्ध पुलिस शांतिभंग के अंदेशे में करवाई कर दिया था

उधर विपक्षियों ने दस नामजद व सौ अज्ञात पट्टेधारको के विरुद्ध चोरी का मुकदमा दर्ज करा दिया गया,जिसकी जानकारी होते ही पट्टे धारक उग्र हो गए और शुक्रवार को पडरौना पनियहवा एनएच 28 भी स्थित ढोरही मंसाछापर मोड़ के समीप राष्ट्रीय लोक दल जिलाध्यक्ष रामभवन राव के नेतृत्व में 142 पट्टा धारक सहित गांव के सैकड़ों लोग सड़क जाम करते हुए कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, सांसद विजय दूबे,दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री बाल्टी बाबा व प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद का जमकर नारा लगाने लगे,उनकी मांग थी की विपक्षियों द्वारा घर में घुसकर दलित महिलाओं वह लड़कियों के साथ मारपीट अभद्रता की गई है,घर में लूटपाट की गई है,विपक्षियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो, दूसरी मांग जिस भूमि पर पट्टा धारक काबिज हैं उस पर वह का काबीज रहे,तीसरी मांग पट्टेधारको के खिलाफ की गई पुलिसिया कार्रवाई खत्म हो जाए,चौथी मांग उसमे संलिप्त पुलिस व राजस्व कर्मी को निलंबित किया जाए उक्त लोग मांग लेकर सड़क जाम किए रहे,थानाध्यक्ष गिरजेश उपाध्याय पहुचे और मानने का प्रयास किया लेकिन बात नही बनी,सडक जाम करने वाले लोग मौके पर डीएम व एसपी को बुलाने को लेकर अडे रहे,करीब दो घंटे बाद सूचना पाकर मौके पर एडीएम,एसडीएम महात्मा सिंह,सीओ खडडा,खडडा,नेबुआ नौरंगिया थानाध्यक्ष, पडरौना कोतवाल, तहसीलदार सहित राजस्व कर्मी मौके पर पहुच गए और जामकर्ता लोगो से वार्ता करने के साथ उनका ज्ञापन लिया और एडीएम ने आश्वासन दिया की 15 दिन के अंदर इस मामले का निस्तारण करा दिया जाएगा,जिसके बाद सडक जाम खत्म हुआ।सडक जाम के दौरान दो घंटे आवागमन बाधित रहा।

Topics: अड्डा ब्रेकिंग नेबुआ नोरंगिया

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

कुशीनगर में खराब विद्युत व्यवस्था का कारण क्या है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking