Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jan 13, 2022 | 7:39 PM
550
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
नेबुआ नौरंगिया/कुशीनगर। पिपरा बाजार में हो रहे कोविड टीकाकरण का निरीक्षण करने पहुचे एसडीएम पडरौना व बीडीओ विशुनपुरा ने जन आवाम से कोविड नियमो का पालन करने,मास्क का प्रयोग तथा टीकाकरण कराने की अपील की।
13 जनवरी को चल रहे बृहद कोविड टीकाकरण के क्रम में पिपरा बाजार में हो रहे टिकाकरण का उपजिलाधिकारी पडरौना महात्मा सिंह व खण्ड विकास अधिकारी विशुनपुरा राजीव कुमार ने निरीक्षण किया।इसी कड़ी में उन्होंने ने जन आवाम से कहा कि कोरोना रोकथाम के लिए कोविड नियमो का पालन व टीकाकरण ही मुख्य हथियार है।इस दौरान स्वास्थ विभाग की टीम के सीएचओ सुभावती देवी, एएनएम सावित्री सिंह,आशा बहुओं, सहित कानूगो उस्मान गनी, लेखपाल उत्कर्ष चौवे, ग्राफिक अफरोज अंसारी, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दिनेश जयसवाल,कोटेदार दुर्गेश कुमार रौनियार, नौसाद अंसारी,सन्नी मद्देशिया, प्रिन्स कुमार, पंकज गुप्ता आदि मौजूद रहे।
Topics: नेबुआ नोरंगिया