News Addaa WhatsApp Group link Banner

Nebua Naurangia/नेबुआ नौरंगिया: लोकतंत्र के महापर्व ‘मतदान’ के लिए निकाली गई “मतदाता जागरूकता रैली”

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: Dec 6, 2021 | 8:40 PM
688 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

Nebua Naurangia/नेबुआ नौरंगिया: लोकतंत्र के महापर्व ‘मतदान’ के लिए निकाली गई “मतदाता जागरूकता रैली”
News Addaa WhatsApp Group Link

पडरौना/कुशीनगर। सोमवार दोपहर बाद मतदाता जागरूकता अभियान के तहत नेबुआ नौरंगिया बिकास खण्ड के नौरंगिया स्थित राजेश मणि इण्टर कॉलेज में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।मतदाता जागरूकता रैली को विद्यालय से प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार दूबे हरी झण्डी दिखाकर रवाना किये ।रैली के तहत बच्चों द्वारा नौरंगिया (पकड़ियाहवा,पूरब टोला, छितावनिया टोला)ग्राम सभा का भ्रमण कर के लोगो को स्लोगन के माध्यम से जागरूक किया गया एवं विभिन्न प्रकार के श्लोगन-सारे काम छोड़ दो ,सबसे पहले वोट दो,।आधी रोटी खाएंगे,वोट डालने जाएंगे आदि से समस्त नौरंगिया गूँज उठा। साथ ही बच्चो द्वारा सरकार बनाने में जनता के महत्व को भी बताया गया।

आज की हॉट खबर- तरयासुजान : अंतर प्रांतीय शराब तस्कर गिरफ्तार,अवैध देशी शराब बरामद

बच्चो ने युवा,प्रौढ़ एवं बृद्ध लोगो के बीच जाकर उन्हें लोकतंत्र के बारे में समझाया कि संसार में अनेक प्रकार की शासन-व्यवस्थाएं प्रचलित है। उनमें लोकतंत्र या जनतंत्र एक ऐसी शासन-व्यवस्था का नाम है, जिसमें जनता के हित के लिए, जनता द्वारा चुने गए प्रतिनिधि ही सारी व्यवस्था का संचालन किया करते हैं। इसी कारण जिन देशों में इस प्रकार की सरकारों की व्यवस्था है, राजनीतिक शब्दावली में उन्हें लोक-कल्याणकारी राज्य और सरकार कहा जाता है। यदि लोक या जनता द्वारा निर्वाचित सरकार लोक-कल्याण के कार्य नहीं करती, तो उसे अधिक से अधिक पांच वर्षों के बाद बदला भी जा सकता है। आप के एक मत पर आप के देश का भविष्य निर्भर है अतः सोचे,समझे तब अनिवार्य रूप से जाकर वोट दें।

रैली में प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार दूबे,उपप्रधानाचार्य दुर्गा गुप्ता, शिक्षकगण अजित कुमार शाही,नूरहसन अंसारी,नलिन श्रीवास्तव ,लल्लन कुशवाहा,राज पाण्डेय, रविन्द्र जायसवाल,सूरज गुप्ता,धनञ्जय मिश्रा, शिखा राय, मंशा अग्रहरी, शिवानी मिश्रा आदि उपस्थित रहें।

Topics: नेबुआ नोरंगिया

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking