Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Aug 14, 2021 | 8:32 PM
662
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पिपरा बाजार/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। नेबुआ नौरंगिया थानापरिसर में आयोजित थाना समाधान दिवस में उपस्थित जिलाधिकारी व एस पी कुशीनगर के समक्ष कुल नौ मामलों में से 5 को मौके पर ही निस्तारित कर दिया गया।शेष को उन्होंने तय समय सीमा में निस्तारित करने का जिम्मेदारों को निर्देश दिये।नेबुआ नौरंगिया थानापरिसर में आयोजित थाना समाधान दिवस पर जिलाधिकारी कुशीनगर ने एस पी कुशीनगर के साथ पहुंच कर अध्यक्षता करते हुए फरियादियों को त्वरित व संतोष जनक समाधान का आश्वासन दिया।इस दौरान कुल नौ मामले आये जिनमे अधिकतर राजस्व से संबंधित रहे।मौके पर पांच का निस्तारण होने के बाद शेष 4 को राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंच तय समय सीमा में निस्तारित करने का संबंधितों को निर्देश दिया।इस दौरान थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार राय मय स्टाफ व कानूगो रामचन्द्र प्रसाद, लेखपाल मनीष पाण्डेय,विशाल चौबे,विनय सिंह,वृजभूषण आदि राजस्व कर्मी मौजूद रहे।
Topics: कुशीनगर पुलिस नेबुआ नोरंगिया