Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Aug 3, 2021 | 4:38 PM
827
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पिपरा बाजार/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के ग्रामपंचायत सिरसिया कला के पलट छपरा में पंचायती चुनाव की पूर्व रात हुई हत्या के बहुचर्चित मामले में पुलिस ने फरार अभियुक्तों के न्यायालय द्वारा जारी नोटिस को मुनादी के साथ ही उनके घरों व सार्वजनिक भवनों पर चस्पा किया।
उक्त गांव मे पंचायती चुनाव की पूर्व रात में रामप्रताप कुशवाहा की हत्या के मामले में परिजनों के तहरीर पर 28 नामजद और 20 अज्ञात लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था लेकिन बाद में विवेचना के दौरान पाँच लोगों को हत्या का दोषी ठहराया गया जिसमें एक अभियुक्त को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया और एक अभियुक्त पुलिस के दबाव के कारण न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया न्यायालय ने शेष तीन फरार चल रहे अभियुक्तों के खिलाफ धारा 82 के तहत नोटिस जारी किया है जिसके अनुपालन के लिए थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार राय अपने हमराही मानवेन्द्र सिंह व शोएब के साथ अभियुक्तों के गांव पलट छपरा पहुंचे व मुनादी कराने के बाद उनके घर व सार्वजनिक भवनों पर नोटिस चस्पा कराया।पुलिस की इस कार्रवाई से ग्रामीणों में हड़कंप है।थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार राय ने कहा कि अभियुक्त शीघ्र अगर समर्पण नही करते हैं तो पुलिस द्वारा हो रही कार्रवाई के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना होगा।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग नेबुआ नोरंगिया