Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Jul 27, 2023 | 8:04 PM
552
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया थाना परिसर में विशेष समाधान दिवस के मौके पर तहसीलदार खड्डा व पड़रौना, सीओ खड्डा द्वारा जन समस्याओं को सुनकर 3 मामलो का मौके से निस्तारण कराते हुए शेष मामलों के त्वरित समाधान के निर्देश दिए।
गुरुवार को नेबुआ नौरंगिया थाना परिसर में आयोजित विशेष समाधान दिवस में तहसीलदार खड्डा सुमित सिंह, सीओ संदीप वर्मा, नायब तहसीलदार रवि यादव, एसएचओ अतुल कुमार श्रीवास्तव के समक्ष कुल 13 फरियादियों ने अपनी फरियाद की जिसमें तीन मामलों को मौके से निस्तारण करा दिया गया शेष 10 मामलों को टीम बनाकर गुणवत्ता पूर्ण समाधान के निर्देश दिये गए।
Topics: कुशीनगर पुलिस नेबुआ नोरंगिया