Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Sep 20, 2021 | 3:02 PM
551
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पिपरा बाजार/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के नौरंगिया निवासिनी चार बच्चों की माँ ने बगैर उसके रजामंदी पति द्वारा दूसरा निकाह कर लेने के संम्बधित प्रार्थना पत्र थाना पुलिस को सौप कार्यवाही की मांग किया था,आज सांसद सुनवाई केंद्र पहुंच है जिसमे सांसद ने थानाध्यक्ष को जांच कर कार्यवाही का निर्देश दिया है।
उक्त गांव निवासिनी आशमा खातून ने सांसद जनसुनवाई केंद्र पहुंच प्रार्थना पत्र के माध्यम से बताया है कि उसकी शादी नूरहसन पुत्र अजीमुल्लाह से कई वर्ष पूर्व हुई थी अब उसके चार बच्चे भी हैं।उसके पति का गत दो वर्ष पूर्व एक महिला के साथ संबंध ही गया जिससे वो परिजनों के साथ अक्सरहां मारपीट करने लगा।गत 15 सितंबर को उसका पति बगैर उसके मर्जी के दूसरी औरत से निकाह कर लाया , और प्रताड़ित करने लगा।जिसकी सूचना उसने सेलफोन के माध्यम से अपने भाई को दी ।जिस पर सांसद ने थानाध्यक्ष को मामले में कार्यवाही हेतु निर्देशित किया है।
Topics: नेबुआ नोरंगिया