Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Aug 5, 2021 | 7:44 PM
535
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पिपरा बाजार/कुशीनगर (न्यूज अड्डा) । जिले के वैक्सीन भंडार में पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन न होने की वजह से केंद्रों पर समय से पहले ही टीकाकरण खत्म हो जा रहा है। ज्यादातर केन्द्रों में कुछ ही देर बाद ताला लग जा रहा है या फिर कर्मचारी दोपहर बाद ही चले जा रहे है। घंटो धूप में लाइन लगाने के बाद भी टीका न लगने से लोग नाराज हो जा रहे है और स्वास्थ्य विभाग को कोसते हुवे निराश मन से घर वापस लौट गये,
नेबुआ नौरंगिया विकास खण्ड के ग्रामसभा लक्ष्मीपुर के पंचायत भवन पर मंगलवार की सुबह से ही स्थानीय ग्रामीणों के अलावा अगल बगल के गांवों के अनेको लोग काफी संख्या में महिला और पुरुष पहुंचकर टीका लगवाने के लिए लाइन में खड़े हो गए। वैक्सीन लगवाने को लेकर लोगों में काफी उत्साह दिखाई दिया। अनेको लोग वैक्सीन लगने के बाद क्या होगा, क्या नही। इन सभी बातों पर चर्चा भी कर रहे थे। वही पर अनेको युवाओ के द्वारा वैक्सीन लगवाने को लेकर अन्य लोगो को जागरूक करते हुवे भी देखा गया।
इस केन्द्र पर कोविशिल्ड का लगभग दो सौ लोगो का पहला टीका लगने के बाद वैक्सीन समाप्त हो गया। इस सूचना के सैकड़ो से ज्यादा लोग मायूस हो गए और सरकार तथा स्वास्थ्य विभाग को कोसते हुवे बैरंग वापस घर लौट गए। इस शिविर में दूसरा डोज का टीका किसी को भी नही लगा।
बढ़ते हुवे भीड़ को नियंत्रण में करने के लिए और अपनी ही बारी आने पर टिका लगवाने के लिए स्थानीय गांव के ग्राम प्रधान धीरज तिवारी और पुलीस प्रसाशन का विशेष सहयोग रहा।
इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के नीरज मिश्रा (एएनएम), शिखा पाल (सीएचओ), बबिता शर्मा (संगिनी), मनोज भारती और आशा कार्यकत्री रेखा देवी, तारा देवी, मीरा देवी और बबिता देवी मुख्य रूप से मौके पर मौजूद रहे।
Topics: नेबुआ नोरंगिया सरकारी योजना