Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Aug 15, 2021 | 9:46 PM
677
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पिपरा बाजार/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। आज 15 अगस्त आज़ादी के 75वीं वर्षगाँठ लक्ष्मीपुर नेबुआ नौरंगिया पंचायत भवन पर तिरंगा फहराया गया है लक्ष्मीपुर के वर्तमान प्रधान धीरज तिवारी द्वारा आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाया गया,कार्यक्रम की शुरुआत घोष पथ संचलन से अथितियों के स्वागत से हुआ, तत्पश्चात झंडारोहण मुख्य अतिथि विभव मिश्रा जी,राधेश्याम मिश्र जी ,वकील राजभर जी मेहन्द्र भारती लक्ष्मन भारतीय जी ,सुरज भान भारती मुकेश यादव, जी अश्वनी कुमार, यादव जी अमीत यादवआदि लोग उपस्थित रहे
लक्ष्मीपुर जुनियर स्कूलों मे ध्वजरोहण किया गया जिसे मुख्य अतिथि धीरज तिवारी द्वारा किया गया हमारे मुख्यअतिथि धीरज तिवारी ने सफाई क्रमियों को गम्छा देकर समानित किया और भी गाँव की जनता को मिठाई नेखिला कर सम्मानित किये।श्रृंखला पर विद्यालय के बच्चों को भी मिठाई खिला कर मनोवल बढाए। जिसके माध्यम से हर जगह स्वतंत्रा दिवस मनाया गया।
Topics: नेबुआ नोरंगिया