Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Apr 30, 2022 | 4:02 PM
840
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पडरौना/कुशीनगर। बिकास खंड नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के सिद्ध पीठ बगही धाम मे अक्षय तृतीया को भगवान परशुराम जयन्ती के भब्य कार्यक्रम के सफलता के लिए ब्राह्मण समाज के लोगो से मिलकर जनेऊ व हल्दी देकर आमंत्रित किया। साथ ही आयोजन के सफलता के लिए जिम्मेदारिया भी बाटी गई ।
बता दे कि तीन मार्च अक्षय तृतीया के दिन भगवान परशुराम की जयन्ती को यादगार बनाने के लिए रवि तिवारी, संदीप तिवारी, बिजय कुमार मिश्र, एस के दुबे, शैलेश दुबे, रविन्द्र पाण्डेय, प्रशांत शर्मा, अखिलेश मिश्र , सचिन पाण्डेय को जिम्मेदारी दी गई, इस अवसर पर पाण्डेय ने कहा कि ब्रह्मण महा सभा का उद्देश्य बिप्र बंधुओं को एकता के सूत्र मे पिरो कर उनके समस्याओं का निराकरण कराना व समाज के दबे कुचले भाईयो को शिक्षा सहित जीवन मे आने वाले कठिनाइयों के साथ खड़ा रहना है।
इस दौरान संतोष पाण्डेय, सोनू तिवारी, बिवेक मिश्र, परमात्मा तिवारी, संदीप तिवारी, मिथिलेश पाण्डेय, राज तिवारी आदि बिप्र समाज के लोग उपस्थित रहे।
Topics: नेबुआ नोरंगिया