Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Nov 14, 2023 | 4:43 PM
981
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के लक्ष्मीपुर चौराहा पर मंगलवार की सुबह केला लेकर जा रही एक मालवाहक मैजिक पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में वाहन में बैठा एक व्यक्ति घायल हो गया।
मंगलवार की सुबह 4:30 बजे के करीब जटहा बाजार थानाक्षेत्र के पडरही से केला लेकर हाटा जा रही एक मैजिक वाहन रामप्रताप शर्मा के घर के पास एक पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना में वाहन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है, वही चालक के बगल में बैठा केला व्यवसायी को चोटे आयी हैं। प्रत्यदर्शियों के अनुसार पडरौना के तरफ जा रही एक ट्रैक्टर- ट्राली को ओवरटेक करते समय और वाहन तीव्र गति में होने के कारण अनियंत्रित हो गया, जिससे ये हादसा हो गया, वही चालक सुरक्षित बताया जा रहा है।
Topics: कुशीनगर पुलिस नेबुआ नोरंगिया