Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: May 31, 2022 | 4:07 PM
568
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
अजित यादव/न्यूज अड्डा
कुशीनगर। विशनपुरा विकास खंड नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र अन्तर्गत सुरजनगर बाजार से रामकोला जाने वाले मार्ग पर बेलवा बाजार के समीप रेलिंग विहीन पुलिया दुर्घटना को दावत दी रही है।
उक्त बाजार के समीप बनी पुलिया बिगत कई वर्षो से रेलिंग विहीन है जिससे आय दिन छोटी बड़ी दुर्घटनाए होती रहती है।उक्त रेलिंग विहीन पुलिया मोड़ पर होने के नाते दुर्घटना की आशंका बलवती बनी रहती है।क्षेत्र के लोगो रामकोला जाने आने तथा एन एक 28 बी हाइवे तक पहुचने का यही सबसे सुगम मार्ग है जिससे उक्त मार्ग हमेशा आवाजाही वनी रहती है।गन्ने के सीजन में क्षेत्र के किसानों की गन्ना लदी ट्रालियां भी इसी मार्ग से मिल तक जाती है।ऐसे में उक्त पुलिया आवागमन करते वालो के लिए जोखिम भरी बनी हुई है।सबसे मजे की बात यह है कि उक्त पुलिया बिगत कई वर्षो से रेलिंग विहीन है फिर भी अभी तक जिम्मेदारों की नजर से अछूती है।उक्त बाजार के दुकानदारों सहित ग्रामीणों ने अनेको बार जिम्मेदारों से उक्त पुलिया पर रेलिंग बनवाने की मांग की लेकिन मामला सिफर ही रहा।
उक्त पुलिया पर आय दिन हो रही छोटी बड़ी दुर्घटनाओं तथा सूचना के बाद भी जिम्मेदारों द्वारा समस्या की अनदेखी के चलते दुकानदारों व ग्रामीणों में आक्रोश ब्याप्त है उन्होंने अतिशीघ्र उक्त समस्या के समाधान की मांग जन प्रतिनिधियों से की है अन्यथा की स्थिति में आंदोलन की चेतावनी भी दी है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग नेबुआ नोरंगिया