Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Oct 6, 2021 | 6:27 PM
747
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पडरौना/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)।आगामी नवरात्र,दशहरा व मूर्ति विषर्जन को देखते हुए सी ओ खड्डा की अध्यक्षता में नेबुआ नौरंगिया थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक आहूत की गई।
उक्त बैठक को सम्बोधित करते हुए सीओ खड्डा शिवाजी सिंह ने कहा कि असत्य पर सत्य की जीत का त्यौहार है इसे मिल जुल कर मनाए।नवागत थानाध्यक्ष गिरिजेश उपाध्याय ने अपने सम्बोधन में कहा कि दशहरा का त्योहार हमे सन्देश देता है कि सत्य और अच्छाई की हमेशा जीत होती है।साथ ही उन्होंने ने आगन्तुक क्षेत्र वासियो से दुर्गा पूजा के लिए बनने वाले पांडाल की जानकारी लेते हुए उन्हें पांडाल की सुरक्षा सम्बन्धी दिशा निर्देश भी दिए और कोरोना गाइड लाइन के पालन करने की सलाह दी तथा मूर्ति बिषर्जन के समय शांति ब्यवस्था बनाये रखने की अपील भी की।इसी कड़ी में उन्होंने अराजक तत्वों को चेतावनी भी दी।उक्त बैठक की एसएसआई रामनरायण दुबे,एस आई संतोष यादव,उमेश यादव आदि ने भी सम्बोधित किया।इस दौरान हेड का.मानवेन्द्र सिंह,का.महेंद्र पाण्डेय,दिवान अरविंद गिरी सहित क्षेत्र के तमाम ग्राम प्रधान,क्षेत्र पंचायत सदस्य व अन्य गणमान्य मौजूद रहे।
Topics: नेबुआ नोरंगिया