Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Dec 11, 2021 | 1:25 PM
837
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पिपरा बाजार/कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र पिपरा बाजार बाबा टोला में शुक्रवार देर रात अलाव से लगी आग में चार लोगों के फूस के पशुबाड़े जल कर खाक हो गए साथ ही उक्त आगजनी में एक भैंस भी गम्भीर रूप से झुलस गई।
उक्त गांव निवासी रामकिशुन अपने पशुबाड़े में पशुओ को मच्छर से बचने के लिए अलाव जलाए हुए थे कि शुक्रवार रात 10.30 बजे के करीव अलाव से झिटकी चिंगारी से आग लग गई जो देखते ही देखते बगलगीर सुनील कुशवाहा, मदन कुशवाहा तथा उदयभान कुशवाहा के भी पशुबाड़े को अपने आगोश में ले जला कर खाक कर दिया।उक्त अग्निकांड में रामकिशुन की भैस भी गम्भीर रूप से जल गई।ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका।सुबह मौके पर पहुच भाजपा शक्ति केंद्र संयोजक नवनीत मिश्रा,ग्राम प्रधान दिनेश जयसवाल ने आगजनी की सूचना राजस्व विभाग को दिया।
Topics: नेबुआ नोरंगिया