Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jan 7, 2022 | 8:57 PM
700
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पडरौना/कुशीनगर।विकास खंड नेबुआ नौरंगिया के ग्राम सभा नौरंगिया के पूर्व माध्यमिक विद्यालय के परिसर में शुक्रवार को सांसद बिजय कुमार दुबे द्वारा कस्तुरबा गाधी बालिका विद्यालय नौरंगिया में एकडमिक ब्लाक एवं छात्रावास भवन का भूमिपूजन किया गया। प. मधुरेश उपाध्याय व अतुल तिवारी के वैदिक मन्त्रोच्चारण के बीच भूमि पूजन का कार्य किया गया। इस दौरान श्री दुबे ने कहा कि गरीब बेटीया किसी तरह कक्षा आठ तक पढ़ने के बाद घर बैठ जाती थी। अब हमारी बेटिया यहां सुबिधा से सुसज्जित छात्रावास मे रहकर इण्टर तक की निशुल्क शिक्षा प्राप्त कर समाज व देश को एक नई उचाई देने मे समर्थ होगी। एक पढ़ी लिखी बेटी एक साथ दो घरो को रोशन करती है। जब तक बेटिया शिक्षित नही होगी तब तक समाज का उत्थान दिवास्वपन्न है। कार्यदायी संस्था यू पी पी सी एल के सहायक अभियंता चंद्रजीत यादव ने कहा यह भवन 315 लाख की लागत से 18 महीने में बनकर तैयार होना है।
इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी अजय तिवारी, ग्राम प्रधान संतोष मणि तिवारी, ब्लाक प्रमुख शेषनाथ यादव, अजय शिशु, मंडल अध्यक्ष बृजेश मिश्र, रामानुज मिश्र, डा. रामाधार राजभर, आनंन्द दुबे, निखिल उपाध्याय, कुणाल राव, संदीप श्रीवास्तव, बालमुकुंद दुबे, बी. एन पाण्डेय, अनील मिश्र, भोला यादव, राजेश गुप्ता, आशुतोष पाण्डेय, जितेन्द्र सिंह, राज तिवारी, रामप्यारे जायसवाल, मन्नू कुशवाहा, उदयभान गुप्ता , हिमाशू कुमार सिंह खंड शिक्षा अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
Topics: नेबुआ नोरंगिया सरकारी योजना