Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jan 13, 2022 | 8:00 PM
556
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
नेबुआ नौरंगिया/कुशीनगर।स्थानीय थाना क्षेत्र के पिपरा बाजार में हुए अग्निकांड में बृहस्पतिवार सुबह हल्का लेखपाल द्वारा मौके पर पहुच क्षिति का आकलन किया।
उक्त बाजार स्थित काली मंदिर के समीप बुद्धवार देर रात सिकन्दर अली के फुस के घर मे अलाव की चिंगारी से आग लग गई जिसमे उनकी एक दुधारी भैस के साथ उसकी पड़िया जल कर मर गई तथा एक भैंस गम्भीर रूप से झुलस गई। साथ ही उक्त अग्निकांड में पड़ोसी हसमुद्दीन व जगरनाथ का रिहायसी फुस का घर जल कर खाक हो गया व हसमुद्दीन की लड़की की बिदाई के लिए बना कर रखा लकड़ी का सामान भी जल गया एवं नसरुद्दीन की एक गुमटी व उसमें रखा किराने का सामान भी आग की भेंट चढ़ गया।बृहस्पतिवार सुबह हल्का लेखपाल उत्कर्ष चौबे ने मौके पर पहुच क्षति का आकलन किया।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग नेबुआ नोरंगिया