Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Feb 15, 2024 | 7:46 PM
528
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के एक गांव मे एक महिला के संग छेड़छाड़ व मारपीट के मामले में पुलिस ने तीन के विरुद्ध छेडख़ानी सहित विभिन्न धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के एक गांव निवासनी महिला ने पुलिस को दिए तहरीर में आरोपित किया है कि 11 फरवरी शाम देवर नितेश घर में घुस गया और उसके साथ जोर जबरदस्ती करते हुए कपड़ो को फाड़ कर अर्धनग्न कर दिया। बचाव के लिए जब शोर मचाया तो सास व ससुर ने बच्चों व उसके साथ मारपीट की। महिला ने मंगलसूत्र और मोबाइल भी तोड़ने और घर से निकाल देने और जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है।
महिला की तहरीर के आधार पर पुलिस देवर नितेश, बिन्दु और राजेंद्र के विरुद्ध छेड़खानी, मारपीट, धमकी आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।