Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Jul 21, 2023 | 8:03 PM
556
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। थाना नेबुआ नौरंगिया पुलिस ने थाना क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का अनावरण करते हुए शुक्रवार को चोरी के सामानों के साथ एक अभियुक्त सहित एक बाल अपचारी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है। जहां से एक अभियुक्त को जेल एवं बाल अपचारी को बाल सुधार गृह भेज दिया गया।
पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में नेबुआ नौरंगिया एसएचओ अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि उनके नेतृत्व में मु.अ.सं. 313/2023 धारा 457/380/411 से संबंधित अभियुक्त अमित प्रजापति पुत्र धर्मराज प्रजापति साकिन नरायनपुर थाना हाटा जनपद कुशीनगर को बहोरा छपरा गांव के बाहर स्थित तिराहा के पास से शुक्रवार को गिरफ्तार कर उसके निशानदेही पर 1 अदद एलसीडी कम्प्यूटर सिस्टम, 1 सोलर इन्वर्टर, दो अदद बैटरी, 1अदद फिंगर प्रिण्ट डिवाइस सहित चोरी करने के उपकरण आदि सामानों के साथ 1 मोटरसाइकिल (कुल कीमत लगभग 1,50,000 लाख रुपए) बरामद किया गया साथ ही एक अन्य बाल अपचारी को संरक्षण में लिया गया।
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर दोनों को न्यायालय भेज दिया गया है। टीम में प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव, उप निरीक्षक विनायक यादव, कां. अनिल यादव प्रथम एवं आदित्य यादव थाना नेबुआ नौरंगिया शामिल रहे।