Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Jun 18, 2021 | 6:08 PM
709
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के पचफेड़ा चौराहे पर एक फ्रुट की दूकान की खिड़की तोड़कर नकद सहित सामान चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है।
खानुछपरा निवासी महेन्द्र गुप्ता की पचफेड़ा चौराहे पर घर है। अपने हिस्से में फ्रुट की दुकान किये हुए हैं। थाने में दिये तहरीर मे आरोप लगाया है की बृहस्पतिवार की रात को बगल गांव का रहने वाला एक युवक दूकान के खिड़की को तोड़ कर उसमे रखे मशीन के औजार और 40 हजार रुपये नकद चुरा ले गया है। मकान के दूसरे तरफ सो रहे गृह स्वामी को चोरी की भनक तक नहीं लगी।शुक्रवार की सुबह खिड़की टुटा देख कर चोरी होने की जानकारी हुई। दूकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपी की पहचान कर नामजद तहरीर दे कार्यवाही की मांग की है। पुलिस घटना की तफ्तीश में जुट गई है।