Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Mar 6, 2024 | 8:08 PM
1113
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। जिले के नेबुआ पुलिस ने मात्र चौबीस घण्टे के अंदर थाना क्षेत्र में हुए चोरी की घटना का सफल खुलासा करते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार करते हुए चोरी गए सामन को बरामद करने में सफल हुई है।
मिली जानकारी के मुताबिक थाना नेबुआ नौरंगिया पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0. 94/2024 धारा 457/380/411 भादवि0 से सम्बन्धित एक अभियुक्त मुकेश भारती पुत्र प्रभु भारती साकिन परसौनी थाना ने0नौ0 जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उसके पास से एक मोबाइल फोन रेड मी ब्लैक कलर , एक मोबाइल चार्जर, एक अदद पायल सफेद धातु का ,दो अदद पैन्ट का कपड़ा एक पीस नीला व एक पीस काले रंग का व आधार कार्ड की बरामदगी की गयी है। स्थानीय पुलिस बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही में जुटी है।
यहां बताना लाजमी होगा की प्रभारी निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह थाना ने0नौ0 ,वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रमोद कुमार गौतम,उप निरीक्षक श्रवण यादव,का0 बांकेलाल यादव ,का0 शिवम राय थाना ने0नौ0 जनपद कुशीनगर ने इस सफल खुलासे करने में अपना अहम रोल अदा किया है।