Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Feb 28, 2024 | 7:33 PM
922
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। नेबुआ-नौरंगिया क्षेत्र के देवतहा गांव के सहबजवा टोले में बुधवार को बिजली की शार्ट सर्किट से लगी आग से दो झोपड़ी जलकर खाक हो गई। अगल- बगल कोई घर नहीं होने से आग अन्यत्र नहीं फ़ैल सका।
देवतहा के सहबजवा टोला निवासी रूदल व डेबा दोनों सगे भाई हैं। दोनों ने एक ही पास फूंस की झोपड़ी बनाए हैं जिसमें जलावन व भूसा रखे थे। झोपड़ी के ठीक ऊपर से हाईवोल्टेज बिजली का तार गुजरी है। बुधवार को बिजली के तारो के आपसी घर्षण से निकलीं चिंगारी झोपड़ी पर गिर गई और आग लग गई। दिन में चल रही पछुआ हवा ने आग को विकराल बना दिया। जब तक गांव के लोग पहुंचते तब तक दोनों झोपड़ी जल कर खाक हो गई। गनीमत रही की झोपड़ी गांव के बाहर थी जिसके चलते बड़ी घटना होने से बच गई। इस सम्बन्ध में विद्युत उपकेन्द्र कोटवां के जेई आनंद कुमार ने बताया कि जानकारी मिलने पर टीम गई थी।तार को ठीक करा दिया गया है।
Topics: कुशीनगर पुलिस नेबुआ नोरंगिया