Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jul 24, 2021 | 3:37 PM
778
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पिपरा बाजार/कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के चितहा गांव के सिवान स्थित चौरा बाबा स्थान परिसर में बने राधा कृष्ण मंदिर प्रांगण में मदिरा पान कर रहे वर्ग विशेष के तीन युवकों में से दो को ग्रामीणों ने पकड़ पुलिस को सुपुर्द किया जबकि एक मौके का फायदा उठाते हुए भागने में सफल रहा।
उक्त मंदिर परिसर में बैठ कर वर्ग विशेष के तीन युवक मदिरा पान कर रहे थे कि इसकी भनक ग्रामीणों को लगी ग्रामीण मौके पर पहुँच उनमें से दो को पकड़ लिया जबकि एक मौके का फायदा उठाते हुए भाग निकला।सूचना पर तत्काल पहुची पुलिस उक्त दोनों को कब्जे में लेकर सूझ बूझ का परिचय देते हुए माहौल को शांतिपूर्ण बनाया।जिससे बिगड़ता माहौल सामान्य हुआ।इस सम्बंध में प्रभारी थानाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि उक्त दोनों युवकों को पकड़ लिया गया है आगे की कार्यवाई की जा रही है।