Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Jul 14, 2023 | 8:09 PM
723
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के नौगांवा गांव के दर्जनों लोगों पर तीन वर्ष पहले सिचाई विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा के दर्ज मुकदमें में जारी वारंट पर नेबुआ नौरंगिया पुलिस ने दस लोगों को गिरफ्तार कर चालान किया है।
खड्डा विकास खंड के ग्राम पंचायत नौगांवा गांव के लोगों के विरुद्ध सिचाई विभाग ने 70 कैनाल व ड्रेनेज एक्ट 8 की धारा में नहर की जमीन पर अतिक्रमण करने का मुकदमा वर्ष 2020 में नेबुआ नौरगिया थाने में दर्ज कराया था। मुकदमे में पुलिस ने आरोप पत्र दाखिल किया था। न्यायालय में हाजिर नहीं होने पर दस लोगों के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है।
इस संबंध में नेबुआ नौरगिया के प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि न्यालय द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी था, इसमें दस लोगों को गिरफ्तार कर चालान किया गया है।
Topics: कुशीनगर पुलिस नेबुआ नोरंगिया