Reported By: अनिल पाण्डेय
Published on: Jan 12, 2025 | 8:16 PM
133
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
बोदरवार/कुशीनगर। नेहरू युवा चेतना केंद्र बोदरवार द्वारा स्वामी विवेकानंद की जयंती व राष्ट्रीय युवा दिवस को हर्षोल्लास पूर्वक मनाते हुए स्वामी विवेकानंद जी को याद किया गया I इस अवसर पर उपस्थित वक्ताओं द्वारा स्वामी जी के कृत्यों पर प्रकाश भी डाला गया I
ज्ञात हो, कि 12 जनवरी रविवार को विकास खंड कप्तानगंज के ग्राम पंचायत बोदरवार में स्वामी विवेकानंद की जयंती व राष्ट्रीय युवा दिवस पर नेहरू युवा चेतना केंद्र द्वारा अपने कार्यालय पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया I कार्यक्रम में श्रीराम सेना के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम गोरखपुरी द्वारा बतौर मुख्य अतिथि अपने संबोधन में स्वामी विवेकानंद के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया I इसी कड़ी में किसान प्रवक्ता मदन गिरि ने कहा कि युवाओं के लिए प्रेरणा श्रोत रहे स्वामी विवेकानंद जी के कृत्यों से युवा पीढ़ी को सीख लेनी चाहिए I कार्यक्रम के दौरान नेहरू युवा चेतना कुशीनगर के प्रशिक्षक अवधेश कुमार गिरि ने आए हुए सभी युवाओं का आभार प्रकट करते हुए स्वामी जी के जीवनी पर विस्तार पूर्वक बताते हुए युवा पीढी से उनके मार्ग पर चलने की बात कही गई I
इन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी की एक बात ” उठो जागो और लक्ष्य प्राप्ति तक रुको मत ” यह हम सभी के लिए आजीवन प्रेरणा देती रहेगी I कार्यक्रम के व्यवस्थापक नेहरू युवा चेतना केन्द्र बोदरवार के ईकाई अध्यक्ष शिवांश गिरि द्वारा आए हुए सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए धन्यवाद अर्पित किया गया I इस दौरान युवा भाजपा नेता जोखु शर्मा,दुर्गेश कनौजिया, गोरख मिश्रा, क्षेत्र पंचायत सदस्य अर्जुन वर्मा, आदि लोग उपस्थित रहे I
Topics: बोदरवार