Reported By: Chandra Prakash Tripathi
Published on: Dec 15, 2021 | 5:39 PM
1597
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
सुकरौली/कुशीनगर। नेहरू इंटर कालेज में स्काउट समापन समारोह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्काउट समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व निदेशक पूर्वी क्षेत्र हरिश्चन्द श्रीवास्तव ने कहा कि स्काउट हमे अनुशासन में रहने की सीख देता है। ऐसे कार्यक्रमों से आज के बच्चे कल देश का बेहतर नागरिक बनते हैं। उन्होंने कहा कि जीवन मे नैतिक कर्तव्यों के साथ ही अनुशासन का होना भी जरूरी है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डा. अरूण प्रताप सिंह व प्रबंधक विवेक सिंह उर्फ बंटी ने कार्यक्रम में आये हुए अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ अरुण प्रताप सिंह और संचालन ने किया। शिविर के दौरान प्रशिक्षक इजहारुल खान और स्कॉउट शिक्षक डॉ त्रिगुणानन्द मणि ने राष्ट्र सेवा, रस्सी गांठ बाँधना, आपदा प्रबंधन, टेंट निर्माण, प्राथमिक चिकित्सा, आपात कालीन परिस्थितियों से निपटने के तौर तरीके बताया। अतिथियों ने शिविरार्थियों द्वारा बनाये गए टेंट, गांठ बाँधने, आदि का निरीक्षण व प्रशिक्षण से प्राप्त हुए ज्ञान के सम्बंध में जानकारी लिया। विद्यालय के स्काउट के छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
इस दौरान जिला मंत्री शिक्षक संघ अनिल कुमार दूबे, निवेदिता श्रीवास्तव, हरेंंद्र तिवारी,राजेश गुप्ता, गजेन्द्र प्रताप सिंह, विश्वदीपक मिश्र, लक्ष्मी मिश्र, चन्द्रभूषण मिश्र, शम्भूनाथ गुप्ता, अवधेश पांडेय, अरविंद तिवारी, सुधाकर तिवारी, शैलेश गुप्ता, संतोष दूबे आदि मौजूद रहे।
Topics: सुकरौली