कुशीनगर। जनपद के हाटा में स्थिति न्यू इंडिया सुगर मिल बिचौलियों के माध्यम से चलान एवं फर्जी पर्ची के माध्यम से दुसरे चीनी मिलो को शासन द्वारा किया गया एलाट गन्ना को खरीद किऐ जाने का मामला प्रकाश में आया है।इस सम्बन्ध में जिले के चीनी मीलों द्वारा जिला गन्ना अधिकारी कुशीनगर को लिखित अवगत कराया गया हैं,अब देखना है इस प्रकरण में शासन व प्रशासन द्वारा क्या कार्यवाही की जा रही है, कि जिला प्रशासन के द्वारा लीपा पोती किया जा रहा है जो कि गन्ना आयुक्त महोदय का सख्त निर्देश है कि चीनी मिल अपने ही क्षेत्र का गन्ना खरीदे व भुगतान करे ,परन्तु न्यू इंडिया सुगर मिल द्वारा सारे आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए दुसरे चीनी मिल क्षेत्र के गन्ना माफियाओं के द्वारा पर्ची एवं चालान द्वारा गन्ना खरीददारी की जा रही है। बिहार के गन्ने के नाम पर गन्ना माफियाओं के माध्यम से दुसरे केंद्र के किसानो से औने पौने दामों पर गन्ना खरीद कर माफिया हाटा मिल को उपलब्ध करा रहे हैं। चीनी मिल उतर प्रदेश गन्ना (पुर्ति एवं खरीद विनियमन) अधिनियम 1953एवं1954का सरासर उल्लंघन करने का काम न्यू इंडिया सुगर मिल हाटा द्वारा किया जा रहा है।
न्यू इंडिया सुगर मिल हाटा द्वारा माफियाओं के माध्यम से की जा रही अबैध खरीददारी व कम्प्यूटर का जाच की जाए तो गन्ना माफियाओं व चीनी मिल द्वारा अबैध तरीके से की जा रही खरीददारी का पोल खुल जाएगा।इस सम्बन्ध में जिला गन्ना अधिकारी कुशीनगर वेदप्रकाश सिंह को फोन कर इस सम्बन्ध में कोशिश की गयी परंतु फोन बजता रहा परंतु रिसीब नही हुआ जिससे उनसे इस सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त नहीं हो पायी।
आज की हॉट खबर- पत्र वाले प्रशंसक को जीवनभर महसूस होगी धर्मेंद्र की…
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…