News Addaa WhatsApp Group link Banner

ओम रेजीडेंसी होटल के सभागार में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का परिचय पत्र वितरण समारोह व विचार गोष्ठी आयोजित

Farendra Pandey

Reported By:
Published on: Mar 5, 2025 | 9:49 PM
245 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

ओम रेजीडेंसी होटल के सभागार में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का परिचय पत्र वितरण समारोह व विचार गोष्ठी आयोजित
News Addaa WhatsApp Group Link
  • मुजहना हेतिमपुर टोल टैक्स से छूट दिलाने की मांग
  • मान्यता प्राप्त पत्रकारों को रेलवे में रियायत
  • आयुष्मान कार्ड बनवाने, जिला मुख्यालय पर क्लब की सुविधा उपलब्ध कराने

कुशीनगर। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन (ग्रापए ) तहसील इकाई कसया का नगर के ओम रेजीडेंसी होटल के सभागार में बुधवार को पत्रकार परिचय पत्र वितरण समारोह आयोजित हुआ। इसमें सांसद व पूर्व जन प्रतिनिधियों ने पत्रकार हितों को लेकर विचार व्यक्त किए।

आज की हॉट खबर- बहादुरपुर : ब्रह्मलीन दोना शुक्ल महराज धाम में अखंड महामंत्र...

मुख्य अतिथि सांसद विजय कुमार दूबे ने कहा कि पत्रकारिता के काम में काफी श्रम करना पड़ता। जबकि ग्रामीण से अधिक ख्याति शहर अंचल के पत्रकारों को मिलता है। स्वाधीनता आंदोलन में पत्रकारों का बड़ा योगदान मिला था। पत्रकारों पर समाज हित की जिम्मेदारी होती है। जनप्रतिनिधि के विकास के कार्यों का प्रकाशन उनका हौंसला बढ़ाता है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, बुद्धिस्ट सर्किट समेत अन्य विकास कार्यों को गिनाया। उन्होंने पर्यटन से जुड़े 50 एकड़ भूमि पर विकास काम, कृषि विश्वविद्यालय, छितौनी -तमकुही रेल मार्ग के लिए रेल मंत्री के 144 करोड़ रुपए आवंटन की बात बताई। कहा कि देश के 50 पर्यटन स्थलों के विकास की शुरुआत महात्मा बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली कुशीनगर से हो सकती है। इसका संकेत कुछ दिन पूर्व केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेन्द्र शेखावत व प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने एक दिवसीय दौरा कर दे चुके हैं। मंत्री द्वय ने लेटी बुद्ध प्रतिमा को शीश नवाया था। दर्शनीय स्थलों के विकास को लेकर केंद्र व प्रदेश सरकार समन्वय स्थापित कर विकसित करेगी। उन्होंने टोल टैक्स छूट व रेलवे में रियायत दिलवाए जाने का भरोसा दिलाया।

विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद राजेश पांडेय ने कहा कि ग्रामीण पत्रकारों की चुनौतियां काफी हैं। कहा कि 1996 में पत्रकारिता की विशिष्टताओं को जानने का अवसर मिला था। जब पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का मीडिया को -आर्डिनेटर बने थे। उन्होंने पत्रकारिता व सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के क्रियान्वयन में पत्रकार सेतु की भूमिका निभाते हैं। लोकतंत्र पूर्ण विकसित तंत्र है। लोकतंत्र को अक्षुण्ण व सुरक्षित रखने के लिए पत्रकारिता करना चाहिए।
पूर्व विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी ने कहा कि निर्भीक होकर सच्ची खबरें लिखें। लेखनी अपने बचाव तक ही चलानी चाहिए। ग्रामीण पत्रकारों की लेखनी में दम होता है।

अध्यक्षता ग्रापए के जिला अध्यक्ष शैलेश उपाध्याय व संचालन प्रधानाचार्य वीरेंद्र सिंह ने किया। अंत सभी आगंतुकों के प्रति तहसील संरक्षक ओमप्रकाश जायसवाल ने आभार ज्ञापित किया। इसी क्रम में कसया तहसील अध्यक्ष कृष्ण मोहन पाण्डेय ने सभी अतिथियों का स्वागत किया

इस दौरान तहसील अध्यक्ष कप्तानगंज फरेन्द्र पाण्डेय,अजय मिश्रा,अनिल तिवारी, ओम प्रकाश पाण्डेय,असलम, फैजूल हक, मुकेश नाथ तिवारी,अनुप यादव, सत्येन्द्र पाण्डेय उमेश पाण्डेय,अशोक सिंह, राजकुमार पाण्डेय, विवेकानंद सिंह, विरेन्द्र सिंह,आर पी कन्नौजिया, विरेन्द्र यादव, राकेश पाण्डेय,मनीष यादव सहित ग्रापए के सभी पत्रकारगण उपस्थित रहे।

Topics: कप्तानगंज

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking