कुशीनगर। मोबाइल फोन आज एक ऐसी आवश्यकता बन गया है जिसके बिना जीवन में खालीपन सा महसूस होता है, बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो 24 घंटे मोबाइल को अपने से दूर नहीं कर पाते, ऐसे में यदि वो खो जाये तो ऐसा लगता है मानो शरीर का कोई अंग ही अलग हो गया हो। ऐसा ही हाल पिछले कुछ महीनों से एक सैकड़ा से ज्यादा लोगों का हो रहा था, लेकिन दिवाली के त्यौहार पर पुलिस ने उनके चेहरों पर मुस्कान लौटा दी, कुशीनगर पुलिस ने 25 लाख की कीमत 102 मोबाइल फोन ढूंढ निकाले. इसके बाद सभी फोन उनके असली मालिकों को दे दिए. अपने खोए फोन को पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे. एसपी ऑफिस पहुंचे मोबाइल मालिकों ने कहा कि धनतेरस और दीपावली के समय में कुशीनगर पुलिस टीम ने लोगों को 102 मोबाइल लौटा कर उनके चेहरे पर रौनक लोटा दी है. मोबाइल गुम होने के बाद हम लोगों ने मोबाइल फिर से मिलने की उम्मीद तक छोड़ दी थी. पुलिस ने सर्विलांस के माध्यम से मोबाइल खोजकर लोगों को सौंपा है. पुलिस का कहना है कि फोन छीनने और चोरी करने के मामले में लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.
दरअसल, पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के नेतृत्व में सर्विलांस के माध्यम से 25 लाख की कीमत के 102 मोबाइल फोन बरामद किए. बरामद मोबाइल ऐसे हैं जो लोगों से छीने जाते गए थे या फिर लोगों की गलती से गुम हो गए थे. कुशीनगर पुलिस ने लोगों को बुलाकर उनके मोबाइल सौंप दिए. महंगे मोबाइल फ़ोन फिर से पाकर सभी के चेहरे खिल गए. अपने खोए हुए फोन को फिर से पाकर और पुलिस की इस सराहनीय पहल को लेकर जनता ने एसपी धवल जायसवाल को धन्यवाद दिया.
धनतेरस और दीपावली के समय में सर्विलांस टीम ने लोगों को 102 मोबाइल लौटा कर उनके चेहरे पर रौनक लोटा दी है. अपना खोया हुआ मोबाइल फोन लेने आई एक व्यक्ति ने बताया कि मेरा मोबाइल पिछले दिनों में खोया था और आज धनतेरस से एक दिन पहले दिन मुझे मिल गया, जिससे मुझे बहुत खुशी हो रही है. इस दौरान एक और युवक ने बताया कि मेरा मोबाइल फोन गायब हुआ था, किसी ने निकाल लिया था. मैं बहुत खुश हूं, मेरा मोबाइल मिल गया है. मुझे लगता नहीं था कि मुझे मेरा मोबाइल फोन मिल जाएगा, लेकिन कुशीनगर पुलिस का बहुत बहुत धन्यवाद कि उन्होंने मुझे ये खुशी लौटाई.
कुशीनगर पुलिस का कहना है कि फोन गुम हो जाने के संबंध में लगातार सर्विलांस सेल की टीम काम कर रही थी. सर्विलांस सेल की टीम ने 102 गुम मोबाइल फोन को बारामद किया है. सभी फोन को उनके स्वामियों को सुपुर्द कर दिया गया है. बरामद फोन की कीमत लगभग 25 लाख रुपये है. पुलिस लगातार गुम फोन को बरामद करने को लेकर अभियान चलाती रहेगी.
हाटा कुशीनगर । स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के गांव सिंहपुर में बिगत 12दिस्मबर को नवविवाहित…
हाटा/कुशीनगर । स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के गांव सिंहपुर में बिगत 12दिस्मबर को नवविवाहित की…
सलेमगढ़, कुशीनगर।सीमावर्ती कस्बा सलेमगढ़ में आगामी तीन जनवरी को देश की प्रथम महिला शिक्षिका,…
खड्डा, कुशीनगर। कुशीनगर जिले में बढ़ते ठंड व फर्फीली हवाओं से भरे मौसम को…