News Addaa WhatsApp Group link Banner

रक्षाबंधन के दिन शहर की बहने करेंगी मुफ्त सवारी

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: Aug 10, 2022 | 12:28 PM
804 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

रक्षाबंधन के दिन शहर की बहने करेंगी मुफ्त सवारी
News Addaa WhatsApp Group Link

कुशीनगर । रक्षाबंधन पर रोडवेज बसों मे दो दिन मुफ्त यात्रा की सुविधा महिलाओं को मिलेगी। इसका लाभ पडरौना नगर और आसपास क्षेत्र की महिलाएँ उठा पायेंगी ।

आज की हॉट खबर- भाषा के नाम पर हिंसा गलत,हिंदी भाषियों पर अत्याचार बंद...

जबकि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएँ इससे वचिंत रहेगी।क्योंकि जिलें के ग्रामीण क्षेत्रों के अधिकांश रूटों पर रोडवेज बसों का संचालन होता ही नहीं है।जैसे जटहा बाजार पनियहवा खड्डा नेबुआ नौरंगिया रोड पर संचालन होता ही नही शायद इस रूट पर बहुत कम चलता है।रक्षाबंधन पर रोडवेज बसों मे मुफ्त यात्रा की सुविधा10अगस्त की रात 12बजे से 12अगस्त की मध्य रात्रि12बजे तक निगम की सभी श्रेणी की बसों में मिलेगी ।कहना न होगा कि पडरौना डिपो से 36बसों का संचालन होता है ।पडरौना से कसया होते हुए गोरखपुर तक बस सेवा है ।अन्य रूटों पर पर्याप्त बस नहीं होने से भाइयों को राखी बांधने जाने वाली महिलाओं को निजी वाहनों का सहारा लेना पड़ता है आरोप है की त्योहारों पर भीड़ अधिक होने का फायदा उठाकर निजी वाहन चालक मनमारी किराया वसूलते है ।

तुर्कपट्टी सूर्य मंदिर से फाजिलनगर होते हुए गोरखपुर या सेवरही तुर्कपट्टी होते हुए कसया होते हुए समउर पटहेरवा तुर्कपट्टी से पडरौना तक ग्रामीण क्षेत्र के रूट पर रोडवेज बसे नहीं चलती सेवरही और समउर से निकलने वाली सड़के बिहार सीमा से जुड़ी है ।तुर्कपट्टी रूट कसया होते गोरखपुर से जुड़ा है ।तुर्कपट्टी सूर्य मंदिर से होते हुए भी गोरखपुर रूट पर बस चलती थी लेकिन सवारी कम होने से कभी यह बस देवपोखरा से मुड़ जाती है तो कभी फाजिलनगर से मुड़कर गोरखपुर चली जाती है ।समउर पडरौना रूट पर रोडवेज बसें चलती थी।घाटे के चलते कुछ साल पहले बंद कर दी गई ।कसया तुर्कपट्टी वाया सेवरही रूट पर रोडवेज बसें नही है।

Topics: पड़रौना सरकारी योजना

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

कुशीनगर में खराब विद्युत व्यवस्था का कारण क्या है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking