Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Sep 18, 2021 | 6:24 PM
690
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पिपरा बाजार/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के अवसर पर चलाये जा रहे सेवा सप्ताह के दूसरे दिन पिपरा बाजार मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा क्षेत्र के पटेरा खुर्द गांव में सफाई व स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
भाजपा पिपरा बाजार मंडल के कार्यकर्ताओ द्वारा क्षेत्र के पटेरा खुर्द गांव में स्वच्छता अभियान व जन आवाम का स्वास्थ परीक्षण करा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस मनाया गया। उक्त कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मंडल अध्यक्ष महेश रौनियार ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 में गुजरात में हुआ था। वह कम उम्र से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में शामिल हो गए थे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 71वां जन्मदिन मनाया जा रहा है। इस दौरान मंडल मंत्री बालदीश शर्मा नित्यानंद पाण्डेय,शक्ति केंद्र के संयोजक सूर्यभान मिश्रा बूथ अध्यक्ष शिवनाथ दुबे मंडल के उपाध्यक्ष हरीश पाण्डेय,अनिल राय, ग्राम प्रधान व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। स्वास्थ्य परीक्षण टीम में डॉक्टर ए पी राय डॉ वीके सिंह विकास गुप्ता फार्मासिस्ट रेनू मिश्रा व मंजू कुमारी आदि द्वारा ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें अच्छे स्वास्थ्य के दिशा निर्देश दिए गए।इसी कड़ी में
सफाई कर्मी दीनानाथ गौतम दयानंद कुशवाहा, राजू यादव, रणजीत शर्मा,मनोज कुशवाह, लालमति द्वारा ग्रान सभा पूरी सफाई किया गया।
Topics: नेबुआ नोरंगिया