कुशीनगर। जिले की पुलिस चौकी बहादुरपुर अंतर्गत ग्राम सभा सलेमगढ के टोला जमुनियाटोला में पुराने जमीनी विवाद में चौकी के साहब का आज की कार्यवाही चर्चाएं आम हो गई हैं। जहा एक पक्ष से दो भाइयों को चौदह दिन के लिए देवरिया जेल भेजा गया,वही दूसरे पक्ष से खाना पूर्ति करते हुए एक को जेल भेज कर शेष को अभय दान दे दिया गया, जो आज चर्चा का विषय रहा।
तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा सलेमगढ के टोला जमुनियाटोला में फुलेना सिंह और गया सिंह में वर्षों से जमीनी विवाद चला आ रहा है। जिसको लेकर कई बार ग्राम पंचायत स्तर पर पंचायत हुआ,लेकिन निर्णय शून्य आया। इंसाफ की मांग के लिए फुलेना सिंह ने जिलाधिकारी, मुख्यमंत्री पोर्टल,उप जिलाधिकारी के दरवाजे पर दस्तक देते हुए माथा पटकता रहा,लेकिन इंसाफ की किरण नजर नहीं आई,क्षेत्रीय लेखपाल, थाना दिवस,समाधान दिवस पर आवेदन देता रहा, सुबह शाम चौकी बहादुरपुर के साहब जी! को द्नवता करता रहा,लेकिन टस से मस नहीं हुआ,पुलिस और राजस्व की आंख मिचौली में इंसाफ भटकता रहा,लेकिन कुछ हुआ नही।
कबीले गौर मसला यह है की पिछले दिनों स्पेशल समाधान दिवस में फुलेना सिंह और गया सिंह को थाना पर उपजिलाधिकारी , सीओ तमकुहीराज के समक्ष बुलाया गया,लेकिन पीड़ित फुलेना हाजिर हुए,दूसरा पक्ष गैरहाजिर रहा। फिर फुलेना को अधिकारियों ने सोमवार को पुलिस चौकी बहादुरपुर पर पंच के उपस्थिति में पंचायत की बात की गई। पीड़ित फुलेना बताएं गए समय से पांचों के साथ चौकी बहादुरपुर के साहब के समक्ष उपस्थित हुआ, और दूसरे पक्ष की आने की प्रतिक्षा होने लगी,समय गुजरने लगा,लेकिन दूसरा पक्ष गैरहाजिर ही रहा। चौकी प्रभारी ने फिर आज मंगलवार को फिर चौकी पर पंचायत रखी,फिर वही हुआ,जो सोमवार को हुआ। पीड़ित चौकी प्रभारी के चौखट पर माथा टेकने से ऊब कर विवादित जमीन पर सफाई करने लगा, वहा दोनो पक्ष आमने सामने हो गए,सूचना मिली बिना देर किए मौके पर पुलिस पहुंची जरूर लेकिन कार्यवाही जो हुई,वह चर्चा आम हो गई,पीड़ित फुलेना के पक्ष दो लड़के पकड़े गए दूसरे पक्ष एक व्यक्ति भी पकड़ा गया,लेकिन शेष को साहब ने अभय दान दे दिया। वही पीड़ित फुलेना के दिनो लडको को देवरिया चौदह दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया,वही दूसरे पक्ष से एक व्यक्ति को भी साथ भेज कर खाना पूर्ति साहब ने कर दिया। काश! साहब एक बार मात्र केवल एक बार पीड़ित फुलेना की गुहार पर कुछ सोचे होते…..!!
कुशीनगर । जनपद में अवैध बालू खनन व परिवहन के खिलाफ जिला प्रशासन ने…
हाटा कुशीनगर । स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के गांव सिंहपुर में बिगत 12दिस्मबर को नवविवाहित…
हाटा/कुशीनगर । स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के गांव सिंहपुर में बिगत 12दिस्मबर को नवविवाहित की…
सलेमगढ़, कुशीनगर।सीमावर्ती कस्बा सलेमगढ़ में आगामी तीन जनवरी को देश की प्रथम महिला शिक्षिका,…