Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Apr 4, 2023 | 6:51 PM
1170
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पडरौना/कुशीनगर। सिरसिया दीक्षित शिव मन्दिर स्थित विवाह भवन पर सिटी हास्पीटल सुभाष चौक पडरौना द्वारा ग्राम प्रधान सिरसिया धनंजय उर्फ सुनील दीक्षित के नेतृत्व में निःशुल्क जांच शिविर एवं दवा वितरण किया गया जिसमें सबसे पहले सभी चिकित्सक टीम को प्रधान प्रतिनिधि ज्ञान प्रकाश दीक्षित ने सम्मानित किया। चिकित्सा टीम में डाक्टर एस पी श्रीवास्तव वीपी नर्सरियां रीता आस्थाना सहित फार्मासिस्ट व नर्स मौजूद रहे। जिसमें सिरसिया,आधार छपरा, यादव टोला, मिश्रौली बाजार, सहित अगल-बगल क्षेत्र के गरीब पहुंचकर नि:शुल्क चिकित्सा का लाभ उठाये।
इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि ज्ञान प्रकाश दीक्षित,अश्विनी पांडेय,विरेन्द्र दीक्षित,जय प्रकाश दीक्षित, वेद प्रकाश दीक्षित,लाला, शिवम दीक्षित,संदीप दीक्षित, छोटू दीक्षित,लड्डन,पुजन गोंड, मनीष गोंड,सोनू दीक्षित, सम्राट दीक्षित,शिवांश दीक्षित, दिव्यांश दीक्षित,योगेश गोंड, बाके पान्डेय,किशुन गुप्ता, भोरई सहित क्षेत्र के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
Topics: पड़रौना