Reported By: सुनील नीलम
Published on: Dec 20, 2023 | 3:55 PM
280
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
जटहा बाजार/कुशीनगर । पडरौना कोतवाली के खिरकिया में संचालित राहत हॉस्पिटल को एडिसनल सीएमओं आरके गुप्ता ने किया सील ।कोतवाली पडरौना क्षेत्र के खिरकिया में अवैध रूप से संचालित राहत हॉस्पिटल पर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा छापा मारी किया गया। स्वास्थ्य विभाग कीइस छापामारी में खिरकिया जटहा मार्ग पर संचालित राहत अस्पताल को सील करते हुए डिप्टी सीएमओ आरके गुप्ता ने बताया कि आईजीआरएस के माध्यम से कई बार यह शिकायत मिला था कि खिरकिया में राहत हॉस्पिटल अवैध रूप से संचालित होता है ।जिसकी जाँच करने पहुचे तो हॉस्पिटल संचालक द्वारा हॉस्पिटल से सम्बंधित कोई दस्तावेज नही दिखाया गया।संचालक से डॉक्टर की जानकारी माँगी गई तो उन्होनो डॉक्टर उपलब्ध नहीं होना बताया गया ।जिस पर हॉस्पिटल को सील कर दिया गया।
हास्पिटल बिना रजिस्ट्रेशन व प्रशिक्षित डाक्टर के चलाया जा रहा था ।कार्रवाई के बाद डाक्टर गुप्ता ने बताया कि बिना रजिस्टेशन के हास्पिटल संचालित करने की आईजीआरएस के माध्यम से शिकायत मिली थी इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा छापा मारा गया ।इस दौरान खिरकिया बाजार के जटहा मार्ग पर संचालित राहत हास्पिटल की ओर से स्वास्थ्य विभाग मे रजिस्ट्रेशन का कोई प्रमाण नही मिला ।इसका संचालन अवैध रूप किया जा रहा था ।कोई दस्तावेज नही दिखाने व संचालक से डाक्टर की जानकारी मांगने पर उपलब्ध नही कराया उन्होने कहा की अवैध रूप संचालित हास्पिटल को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया ।
Topics: पड़रौना