पडरौना/कुशीनगर। क्षेत्र के जंगल बनवीरपुर गाँव के टोला शेखटोलिया से जंगल हनुमानगंज गाँव के नौका टोला मार्ग के बीच रोड के किनारे गन्ने के खेत और गड्ढे में बेसुध पड़ी गाय को कोतवाली पुलिस के मदद से सुरक्षित बाहर निकाला गया।
जानकारी के अनुसार बस्पतिवार को सुबह कोतवाली पडरौना के सिधुआँ बाजार चौकी प्रभारी सीबी पांडेय को जानकारी मिली कि क्षेत्र के जंगल वनवीरपुर गाँव के शेखटोलिया टोले से होकर जंगल हनुमानगंज से नौका टोला मार्ग के बीच कही से भटकर सड़क के किनारे गन्ने के खेत और गड्ढे में बेसुध पड़ी हुई है। इसके बाद चौकी प्रभारी सीबी पांडेय के साथ कांस्टेबल,रितेश राय,बृजेश गुप्ता,संदीप मौर्या और चौकीदार मौके पर पहुचे। इस दौरान स्थानीय गाँव निवासी और भाजपा कार्यकर्ता अखलाक खान व अन्य ग्रामीणों के मदद से बेहोश पड़ी गाय को सुरक्षित जेसीबी मशीन से बाहर निकाला गया। चौकी प्रभारी सीबी पांडेय ने बताया कि क्षेत्रीय चौकीदार से सूचना मिली थी,कि गन्ने के खेत मे बेहोश होकर एक गाय पड़ी हुई है। इसके बाद मैं हमराहीयो के साथ मौके पर पहचकर गाय को सुरक्षित निकाला गया। गाय को चारा पानी देनी के लिए उक्त गाँव को संबंधित चौकीदार को सौप दिया गया है ।
यूपी सीमा से सटे है बाल्मीकि टाइगर रिजर्व का जंगल यूपी के सालिकपुर पुलिस…
कुशीनगर। तमकुहीराज विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक असीम कुमार की सतत मेहनत और जनसेवा…
आज की हॉट खबर- तमकुहीराज में विकास की नई राह: विधायक के प्रयास…
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…