Reported By: Farendra Pandey
Published on: Aug 14, 2021 | 8:49 PM
534
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। शनिवार को महिला शक्ति केंद्र की जिला समवन्यक शिप्रा तिवारी के द्वारा पडरौना विकास खंड के बसडिला गाव में चौपाल लगाकर सरकार द्वारा चलाए गए सभी योजनाओं मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) मातृत्व वंदना योजना, जननी सुरक्षा योजना,पति के मृत्यु उपरांत निराश्रित महिला पेंशन योजना, वृद्धा पेंशन,विकलांग पेंशन,वन स्टॉप सेंटर और विभिन्न हेल्पलाइन नंबर 1098,181,1076,1090, 112,108 की जानकारी दी गई
साथ ही कोविड टीका करण के लिए जागरूक किया गया उन्हें हैंड सैनिटाइजर मास्क का उपयोग करने के लिए भी बताया एवं समाज में बालिकाओं के प्रति नकरात्मक सोच को बदलने लिए उन्हें प्रेरित किया गया व बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के बारे में बताया गया जिससे बच्चियों के जन्म पे खुशियां मनाई जाए एवं उच्च शिक्षा देते हुए उन्हें सशक्त बनाया जाए।
Topics: पड़रौना सरकारी योजना