Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jul 26, 2022 | 4:50 PM
485
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशानुसार जनपद में चलाए जा रहे साइबर जागरूकता अभियान के तहत 26 जुलाई को क्षेत्राधिकारी सदर कुंदन कुमार सिंह के नेतृत्व में व कुशीनगर साइबर सेल की टीम द्वारा सेंट जेवियर्स इंटरमीडिएट कॉलेज पडरौना में छात्राओं को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर साइबर अपराधियों व साइबर क्राइम से बचाव हेतु एक विस्तृत कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें प्रधानाचार्य सेंट जेवियर्स इंटरमीडिएट कॉलेज पडरौना डॉक्टर अरुण श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे, के समक्ष जागरूकता के संबंध में साइबर अपराध से बचने के समस्त टिप्स प्रोजेक्टर के माध्यम से व स्पीच के माध्यम से कार्यशाला को क्षेत्राधिकारी सदर की अध्यक्षता में सकुशल संपन्न कराया गया, जिसमें समस्त छात्राएं लाभान्वित हुई।
इसी क्रम में साइबर से सम्बन्धित होने वाले क्राइम पर विस्तृत रुप से इन्टरनेट बैकिंग, एटीएम कार्ड/डेविड कार्ड/क्रेडिट कार्ड, ओलेक्स फ्राड, वालेट/ यूपीआई संबंधित धोखाधड़ी में सावधानियां, फेसबुक हैकिंग, बारकोड के माध्यम से होने वाले फ्राड, व्हाट्एप हैकिंग से बचाव, फर्जी वेबसाइट से होने वाले फ्राड के सम्बन्ध में सावधानियां, फेसबुक, इंस्ट्राग्राम, व्हास्टएप आदि सोशल साइट्स से हनी ट्रैप होने के संबंध साइबर अपराध एवं सिम कार्ड के माध्यम से होने वाले फ्रॉड, ATM कार्ड बदलकर होने वाले फ्रॉड, बायोमैट्रिक फ्रॉड, यूपीआई सम्बन्धी फ्रॉड, फोन काल के माध्यम से होने वाले फ्रॉड, पालिसी, चिट फण्ड, लाटरी का लालच देकर होने वाले फ्रॉड, आनलाइन एप्प के माध्यम से सामान खरीदने व बेचने से सम्बन्धित फ्रॉड तथा सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले साइबर अपराधों के बारे में के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी।
Topics: कुशीनगर पुलिस पड़रौना