पडरौना/कुशीनगर। राष्ट्रीय अंसारी एकता संगठन के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष नौशाद अंसारी के नेतृत्व में व इनके तरफ से गुरुवार को मोहम्मद नूर आलम अंसारी को राष्ट्रीय अंसारी एकता संगठन कुशीनगर के युवा जिला कार्यवाहक अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई।
अपने मनोनयन पर श्री अंसारी ने कहा कि आज से मैं कोशिश करूँगा कि इस संगठन के संविधान व अनुशासन के दायरे मे रहकर समाज के दबे,कुचले,शोषित, वंचित,आवाम व समाज के हक व अधिकार दिलाने व इनकी तरक्की के लिए संघर्ष करूँगा और समाज की तरक्की व जागरुकता के लिए अपने सीनियर लोगों के मार्गदर्शन मैं रहकर समाज को सामाजिक रुप से जागरुक करने का काम करता रहुगा। मुझे ये जिम्मेदारी देने के लिए शीर्ष युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष नौशाद अंसारी को तहे दिल से शुक्रिया।
कुशीनगर। जनपद में गोतस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत तुर्कपट्टी…
पड़रौना,कुशीनगर। जनपद में पोलियो अभियान का शुभारंभ रविवार को सीएमओ डॉ चंद्रप्रकाश द्वारा राजकीय…
कुशीनगर। जिले के तमकुहीराज थाना क्षेत्र अंतर्गत दाहूगंज बाजार स्थित चकला फील्ड, कुशीनगर में…
कुशीनगर। बिहार में पूर्ण शराबबंदी और आगामी न्यू ईयर के मद्देनज़र शराब माफिया एक…