पडरौना/कुशीनगर। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जनपद- कुशीनगर के द्वारा हिन्दी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर सोमवार को पडरौना नगर स्थित उदित नारायण पीजी कालेज के सभागार में विचार गोष्ठी व कवि सम्मेलन का आयोेजन किया गया। कार्यक्रम की अतिथि यूएनपीजी कालेज की प्रचार्य प्रोफेसर ममता मणि त्रिपाठी, विशिष्ट अतिथि डॉ०अरूण कुमार गौतम,प्रधानाचार्य अश्विनी पाण्डेय,शैलेन्द्र दत्त शुक्ल ने दीप प्रज्जवलित कर व मॉ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कवि सम्मेलन का शुभारम्भ किया।
शम्भू मिश्रा के द्वारा मॉ सरस्वती की वन्दना व गीत प्रस्तुत किया गया। कवि सम्मेलन में कवि जगदीश खेतान, मदन मोहन पाण्डेय, डॉ० संजय मिश्र, मधु सुदन पाण्डेय, अशोक शर्मा, जयकृष्ण शुक्ल, रेणुका चौहान, आकाश महेशपुरी, अवध किशोर अवधु, मोहन पाण्डेय, इंतेयाज लक्ष्मीपुरी, डॉ० नर्वदा सिंह ने हिन्दी साहित्य, पत्रकारिता हास्य ब्यंग पर अपनी रचना प्रस्तुत कर किया। मुख्य अतिथि प्रो० ममता मणि त्रिपाठी ने अपने सम्बोधन में कहा कि आजादी के समय पत्र पत्रिकाओ के द्वारा जागरूकता फैलाने हर आदमी आजादी को लेकर जागरूक हो गया था। कलम की बहुत होती हैं। पत्रकार समाज सेवा के साथ ही लोगो को न्याय दिलाने का भी कार्य करते हैं। अखबार जागरूकता का एक प्रमुख माध्यम हैं। अध्यक्षता कर रहें ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रान्तीय प्रचार मंत्री ओमप्रकाश द्विवेदी ने हिन्दी पत्रकारिता के उत्थान के बारे में बताया तथा कहा कि निष्पक्ष होकर पत्रकार लोगो की आवाज उठाने की कार्य करें। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष शैलेश कुमार उपाध्याय ने आगन्तुक सभी अतिथियों व कविगणों का स्वागत करते हुए इनके प्रति आभार जताया। कार्यक्रम में भाग लिये सभी कवियों को प्रशस्ति पत्र व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। संचालन कवि अनुप कुमार
इस अवसर पर पूर्वांचल व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश सैनी, विजय प्रकाश पाण्डेय, राकेश गोड़ वरिष्ठ पत्रकार, प्रान्तीय प्रतिनिधि सुमन्त दूबे, डॉ० धनंजय मिश्र,डॉ संजय सिंह, जिला महासचिव अमरनाथ पाण्डेय,जिला सचिव संगम पाण्डेय,संगठन मंत्री ओमप्रकाश पाण्डेय, उपेन्द्र तिवारी, तहसील अध्यक्ष पडरौना हरिशंकर चौबे, कसया कृष्ण मोहन पाण्डेय, कप्तानगंज फरेन्द्र पाण्डेय, हाटा मोहन पाण्डेय, ब्लाक अध्यक्ष दुदही कृष्णनन्दन प्रसाद, सत्येन्द्र पाण्डेय, सौरभ मिश्र, अखिलेश तिवारी, नथुनी चौबे, मनीष सिंह, आदित्य श्रीवास्तव, ह्देश कुशवाहा,मो० नईम, अशोक श्रीवास्तव, अशोक कुमार, शाहबुद्दीन,राजीव गुप्ता,चन्दन दूबे, मनोज कुशवाहा,अभिषेक अग्रवाल आदि उपस्थित रहें।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…