पडरौना/कुशीनगर। जनपद के भोजपुरी के वरिष्ठ कवि मधुसूदन पाण्डेय के काव्य संग्रह काव्यामृत का विमोचन लक्ष्मीगंज स्थित राजेंद्र इसरावती सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल में सम्पन्न हुआ।
लक्ष्मीगंज की साहित्यिक संस्था मधुर साहित्यिक सामाजिक काव्य संस्था की 101वीं काव्य गोष्ठी भी सम्पन्न हुई।गोष्ठी में जनपद कुशीनगर,देवरिया व गोरखपुर के कवियों ने प्रतिभाग किया। सभी कवियों एवं शायरों को संस्था के अध्यक्ष मधुसूदन पाण्डेय ने प्रशस्ति पत्र एवं अबगी वस्त्र देकर सम्मानित किया।
काव्य गोष्ठी की अध्यक्षता उदित नारायण स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय के हिंदी विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ0 प्रेमचंद सिंह ने की जबकि संचालन कवि एवं शिक्षक हरेकृष्ण पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर बतौर विशिष्ट अतिथि डॉ0 राम नरेश दुबे, ज्ञान वर्धन गोविन्द राव,डॉ0 मनीषा सिंह,ओमप्रकाश द्विवेदी ‘ओम’ एवं चंदेश्वर शर्मा परवाना उपस्थित रहे।
माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्ज्वलन के बाद कवि बलराम राय, अशोक शर्मा,जगदीश कुशवाहा,सुरेन्द्र गोपाल यादव, हरी लाल कुशवाहा,जय कृष्ण शुक्ल आर0के0 भट्ट “बावरा” जितेन्द्र पाण्डेय “जौहर”, आकाश महेश पुरी,अवध किशोर “अवधू”,त्रिलोकीनाथ चंचल,हरे कृष्ण पाण्डेय,शैलेंद्र पाण्डेय,अब्दुल हमीद”आरजू”, कृष्णा श्रीवास्तव,मोहन पाण्डेय,परमानंद मिश्र,विनोद पाण्डेय,सदानंद पाण्डेय,अर्शी वास्तवी,असलम बैरागी,मदन मोहन पाण्डेय,सुजीत पाण्डेय,अश्विनी द्विवेदी, संतोष संगम,बेचू बीए, इम्तियाज समर,नूरुद्दीन नूर,जगदीश खेतान, अरमान अंसारी,चंद्रशेखर परवाना,अभिनीत मिश्र,सत्य प्रकाश शुक्ला,डॉक्टर संजय मिश्रा,रविकेश मिश्र,बालेश्वर चौहान,संतोष संगम,तन्हा शंभू सजल,आफताब आलम ने अपनी-अपनी रचनाएं प्रस्तुत की।
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…
गांव में लगाए गए हेल्थ कैंप में 56 बच्चों की ली गई सैंपल साफ-सफाई…
कुशीनगर। । पूर्वांचल में भोजपुरी अकादमी की स्थापना को लेकर राज्यसभा में एक महत्वपूर्ण…
कुशीनगर। साइबर अपराधियों पर कुशीनगर पुलिस का शिकंजा दिन-ब-दिन कसता जा रहा है। पुलिस…