Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Apr 7, 2023 | 7:13 PM
343
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पडरौना/कुशीनगर। तहसील के ग्रामसभा जंगल चौरिया में 6 अप्रैल को आग लगने के कारण 5 घर बुरी तरीके से जल गए और उनका सारा सामान जल गया।
मौके पर मोहम्मद जहिरूद्दीन पहुंचकर सभी पीड़ितों का हाल जाना एवं शुक्रवार को सभी पीड़ित परिवार में राहत सामग्री जिसमें महिलाओं, लड़कियों,बच्चों के कपड़े, बर्तन,मच्छरदानी आदि सभी परिवारों में वितरित किया । आग लगने से बौद्ध पटेल,लल्लन पटेल, मदन पटेल,रामचंद्र गिरी की झोपड़ी व जरूरत का सामान जल गया है। राहत सामग्री वितरण करने वालों में संतोष कुशवाहा,मासूम अंसारी, मसमुद्दीन अंसारी,शंभू कुशवाहा,प्रमोद कुशवाहा आदि लोग उपस्थित रहे।
Topics: पड़रौना