News Addaa WhatsApp Group link Banner

पडरौना: एसपी ने बेबाकी से दिए रेडियो प्रज्ञा के श्रोताओं द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: Mar 15, 2023 | 7:41 PM
1305 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

पडरौना: एसपी ने बेबाकी से दिए रेडियो प्रज्ञा के श्रोताओं द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब
News Addaa WhatsApp Group Link

पडरौना/कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल ने रेडियो प्रज्ञा के स्टूडियो में बुधवार शाम 5:30 से 6:30 तक रेडियो 90.4 एफएम पर श्रोताओं के पूछे गए प्रश्नों के बेबाकी से जवाब दिए। उन्होंने साइबर अपराध के प्रति आमजन को जागरूक करते हुए बताया कि सभी को चाहिए कि वह अपने ऑनलाइन अकाउंट के पासवर्ड को बदला करें तथा उसकी जानकारी वह अपने तक ही सीमित रखें। अगर कोई व्यक्ति किसी प्रकार से ओटीपी मांगता है तो वह बिल्कुल ना बताएं।

आज की हॉट खबर- नदी में कूदने ही वाली थी रिया: कुशीनगर पुलिस की...

महिलाओं की सुरक्षा को लेकर उन्होंने 1090 तथा 112 को प्रभावी नंबर बताया और कहा कि 1090 नंबर पर की गई शिकायत है पूरी तरह से गोपनीय रखी जाती है और उस पर त्वरित और प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाती है। साथ ही पुलिस अधीक्षक से जायसवाल ने बताया कि यदि कोई महिला किसी समस्या में है तो वह डायल 112 पर सूचना देकर तत्काल सहायता प्राप्त कर सकती है और परिस्थितियां अगर विषम है तो पुलिस उसके घर तक उसको छोड़ती भी है।

उन्होंने शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में होली तथा सब-ए-बारात के संपन्न होने के उपरांत सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिस एवं प्रशासन के लोगों के साथ ही जनपद वासियों को अपनी शुभकामनाएं दी और बताया कि एक निश्चित योजना के तहत कार्य किया जाता है और सभी उसे अपनी जिम्मेदारी के साथ निभाते हैं तो व्यवस्था ठीक ढंग से बनी रहती है। श्रोताओं के विभिन्न शिकायतों पर उन्होंने पुलिस कार्यालय में मिलकर भी अपनी बात रखने की बात कही और कहा कि लिखित रूप से शिकायत प्राप्त हो तो जांच करा कर उस पर निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी। पडरौना में चल रहे जाम की समस्या के प्रश्न के उत्तर में उन्होंने बताया कि एक योजना के तहत कार्य किया जा रहा है और एक सप्ताह के भीतर उसके परिणाम देखने को मिलेंगे।
पुलिस अधीक्षक श्री जयसवाल ने पूछे गए सभी प्रश्नों के बेबाकी से उत्तर दिए।

रेडियो प्रज्ञा की स्टूडियो आने पर प्रबंध निदेशक परशुराम श्रीवास्तव के द्वारा बुके देकर पुलिस अधीक्षक श्री जायसवाल का स्वागत किया गया।”आपकी बात पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के साथ “कार्यक्रम का प्रसारण 16 मार्च बृहस्पतिवार रात 9:00 बजे से एवं 17 मार्च शुक्रवार सुबह 9:00 बजे से किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान उनसे बातचीत की कार्यक्रम नियंत्रक आर के भट्ट एवं आरजे नव्या ने। इस अवसर पर प्रबंधक तेज नारायण श्रीवास्तव,आरजे विवान, सज्जन रैना,अमन,अंशु, छाया,मोनिका,सागर पांडेय, सोनू,नवनीत,आदि उपस्थित रहे।

Topics: कुशीनगर पुलिस पड़रौना

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

कुशीनगर में खराब विद्युत व्यवस्था का कारण क्या है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking