साखोपार/कसया।पडरौना से सवारी भरकर जा रही टैम्पो कसया थाना क्षेत्र के साखोपार के समीप सेमरहनी पुल से टकरा गई।जिससे टैम्पो में सवार एक व्यक्ति घायल हो गया।घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल पर भिजवाया गया। जहाँ उसका इलाज जारी है।
टैम्पो चालक प्रदीप कुमार ने बताया कि वह अपने टैम्पो में सवारी भरकर पडरौना से कसया के लिए निकला था वह अभी कसया थाना क्षेत्र के साखोपार के सेमरहनी पुल के पास पहुँचा था कि कसया की तरफ से आ रहे बाइक सवार पुलिस कर्मी बिना आगे पीछे देखे टैंपो के आगे अपनी गाड़ी मोड़ कर किसी गाड़ी को दौड़ने का प्रयास करने लगे,अचानक बाइक सवार पुलिस कर्मियों की गाड़ी टैम्पो के आगे आ जाने से टैम्पो अनियंत्रित हो गयी और पुल में जा टकरा गई।जिससे टैम्पो में सवार आधा दर्जन सवारियों में से एक व्यक्ति घायल हो गया।जबकि टैम्पो का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया।
कुशीनगर। जन शिकायतों के त्वरित, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए…
कुशीनगर । जनसुरक्षा को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में शुक्रवार को बड़ा…
कुशीनगर। दोपहिया वाहन निर्माण के क्षेत्र में बजाज ने हमेशा अपने नवाचार, मजबूती और…
कुशीनगर। बुधवार को उत्तर प्रदेश–बिहार सीमा पर स्थित प्रमुख कस्बा सलेमगढ़ में यश ऑटोमोबाइल्स…