Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jul 28, 2021 | 4:42 PM
706
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पड़रौना/कुशीनगर (न्यूज अड्डा) | कोतवाली क्षेत्र के चौकी मिश्रऔली अंतर्गत बीती रात अज्ञात चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए लाखो रुपये की समान औऱ नकद पर अपना हाथ साफ किया है।
पीड़ित बलराम यादव पुत्र जगदीश यादव ग्राम अब्दुल तक इस्लाम थाना पडरौना कोतवाली का स्थाई निवासी हूं हमारे चाचा के लड़के अजय कुमार यादव पुत्र राम प्रसाद यादव के घर में बीती रात तकरीबन दो बजे दिनांक 27/28 की रात्रि को अज्ञात चोरों द्वारा घर के मेन दरवाजा गेट से घुसकर सोने का टॉप ,झुमका ,वाली ,चैन तीन, अंगूठी ,दो टीका ,नथिया, हार, कंगन, पायल, टीन सेट ओम, दिन सेट लॉकेट ,व नगद ₹8000 लैपटॉप एचपी कंपनी का और सैमसंग का मोबाइल एंड्राइड और मोबाइल स्थाई सामान चुरा ले गए ।
बकौल पीड़ित बलराम ने मुकामी चौकी प्रभारी को आवेदन देकर कानूनी करवाई की मांग किया है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस पड़रौना