Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jun 13, 2021 | 1:56 PM
1136
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पालघर जिले के एक गांव में आदिवासी महिला के साथ एक युवक ने कथित तौर पर बलात्कार किया. पुलिस ने रविवार को बताया कि गांव के ही रहने वाले आरोपी को जवहर तालुक से गिरफ्तार कर लिया गया है.
एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना आठ से 10 जून के बीच की है, जब महिला अपने बच्चे के साथ झोपड़ी में सो रही थी. घटना के वक्त उसका पति काम के लिए बाहर गया हुआ था. आरोपी ने महिला को धमकी दी कि अगर वह इस घटना के बारे में किसी को बताएगी तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे.
महिला ने एक एनजीओ की मदद से प्राथमिकी दर्ज कराई, जिसके बाद शनिवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और उस पर बलात्कार तथा आपराधिक धमकी के लिए भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.
Topics: पालघर न्यूज़ बोईसर न्यूज़