Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Nov 10, 2024 | 7:22 PM
615
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। खड्डा थाना क्षेत्र के पनियहवा पुल के पास रविवार सायं काल को बाइक और पैदल जा रहे पनियहवा निवासी एक व्यक्ति से एक्सीडेंट हो गया। मौके पर पहुंची सालिकपुर पुलिस चौकी के चौकी प्रभारी ने उन्हें एम्बुलेंस से तुर्कहां सीएचसी इलाज के लिए भर्ती कराया है।
पनियहवा पुल पर रविवार की शाम मोटर साइकिल के चालक नरेंद्र शर्मा पुत्र जगदीश शर्मा निवासी बेलवा जंगल थाना कोतवाली पडरौना से पैदल घर जा रहे पनियहवा निवासी कोलाहल निषाद का एक्सीडेंट हो गया। दोनों घायलों को एम्बुलेंस से सीएचसी तुर्कहा भिजवाया गया। घायलों के परिजन को सूचना दे दी गई है। चौकी प्रभारी अजय यादव, हेड कांस्टेबल दीपू कुंवर आदि मौजूद रहे।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस खड्डा