हाटा/कुशीनगर। प्रधानमंत्री शहरी योजना में गरीब लोगों का 1400 आवास जांच में आया हुआ है।आवास में किसी प्रकार का कोई धन की माग करें तो हमें अवगत करावे त्वरित कार्रवाई कराया जाएगा ।उक्त बातें एक प्रेस वार्ता के दौरान स्थानीय विधायक मोहन वर्मा ने कही।
विधायक श्री वर्मा ने कहा कि नगर पालिका हाटा में गरीब,विदुर,विधवा विकलांग एवं 60वर्ष से ऊपर पुरुष एवं महिला की सूची जारी हुई है, जांच पुर्ण होने के बाद दुसरी सूची जारी होगी जिसमें अंय पात्र व्यक्तियों का चयन होगा।जांच के नाम पर कोई भी जनप्रतिनिधि या अधिकारी पैसे की मांग कर रहा है तो तत्काल मेरे नम्बर 9794077973पर फोन कर अवगत करावे त्वरित कार्रवाई कराया जाएगा आवास पास कराने के नाम भ्रष्टाचार बर्दाश्त नही की जाएगा। गरीबो के विकास के उत्थान के लिए डबल इंजन की सरकार कार्य कर रही है।पात्र लोगों को निशुल्क आवास मिलेगा परेशान होने की जरूरत नहीं है।
इस प्रेसवार्ता के दौरान संतोष लाल श्रीवास्तव, अर्जुन गुप्ता,मुंशी सिंह मौजूद रहे।
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौगावा गांव का है मामला खड्डा, कुशीनगर। खड्डा तहसील…
हाटा कुशीनगर । स्थानीय तहसील मुख्यालय पर स्थित सभागार भवन में उपजिलाधिकारी योगेश्वर सिंह…
कुशीनगर। जनपद में अनैतिक गतिविधियों पर करारी चोट करते हुए कसया पुलिस ने बड़ी…
कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार ने बीती रात्रि कोतवाली हाटा पर तैनात उप…