News Addaa WhatsApp Group link Banner

प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया हुनर, प्रतिभावान विद्यार्थियों को किया गया पुरस्कृत

Ram Bihari Rao

Reported By:
Published on: Apr 1, 2025 | 7:08 PM
236 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया हुनर, प्रतिभावान विद्यार्थियों को किया गया पुरस्कृत
News Addaa WhatsApp Group Link
  • इरादा मजबूत हो तो लक्ष्य हासिल किया जा सकता है – विधायक

रामकोला, कुशीनगर। रामकोला क्षेत्र के उर्दहा शिव मंदिर के समीप स्थित बी0 एम0 पब्लिक स्कूल में ब्लाक स्तरीय हुनर की खोज तथा प्रतिभा का सम्मान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कक्षा 1 से 10 कक्षा तक के 555 बच्चों ने उत्साहपूर्वक प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसे तीन ग्रुप्स में बांटा गया था। मंगलवार को पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाले 99 बच्चों को उत्साहवर्धन हेतु पुरस्कृत किया गया।

आज की हॉट खबर- फंदे से लटककर एलएलबी की पढ़ाई करने वाले छात्र ने...

कार्यक्रम में पहुंचे बतौर मुख्य अतिथि रामकोला विधायक विनय प्रकाश गोंड ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं के आयोजन से सबके जीवन पर एक अमिट छाप पड़ती है। ये प्रतिस्पर्धा सबको कुछ न कुछ सिखाकर जाती है। विधायक ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि हमेशा लक्ष्य लेकर चलना चाहिए, इरादा मजबूत हो तो उसे हासिल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कामयाबी विद्यार्थियों की सोच एवं परिश्रम पर निर्भर करता है। विधायक श्री गोंड ने अभिभावकों से मुखातिब होते हुए कहा कि आपका बच्चा कोरा कागज है, आप अपने बच्चों के प्रथम पाठशाला के दायित्व का बखूबी निर्वहन करें। यह बच्चे राष्ट्र के धरोहर है आगे चलकर यही बच्चे राष्ट्र के विकास में अपना योगदान देकर अपने माता-पिता तथा क्षेत्र और जिला का रोशन करेंगे। इस मौके पर विद्यालय के बच्चों ने अपने-अपने हुनर का प्रदर्शन किया।

कक्षा 1 -3 तक ग्रुप फर्स्ट , कक्षा 4-6 तक ग्रुप सेकंड तथा कक्षा 7-10 तक ग्रुप थर्ड के क्रमशः सार्थक मद्धेशिया, अमृता गुप्ता, अनुष्का पासवान द्वारा पहला स्थान हासिल करने पर साइकिल, क्रमशः मोहम्मद साद, आलोक गौतम व रेनुका को द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर कूलर तथा क्रमशः प्रथा कुमारी, अंश पाण्डेय व आयुष कुमार को तृतीय स्थान हासिल करने पर स्टडी टेबल देकर पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन किया गया। बच्चों ने बताया कि मेरा लक्ष्य वैज्ञानिक,आइएएस व डाक्टर बनने का है। कार्यक्रम की आयोजक बी0 एम0 पब्लिक स्कूल की प्रबंधक कुमकुम देवी ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। संचालन काली कुमार पाण्डेय ने किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि सुनीता चौधरी चेयरमैन रामकोला व नवरंग सिंह चेयरमैन नगर पंचायत मथौली रहे। अतिथियों को अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। विद्यालय के डायरेक्टर हरेराम शर्मा ने सभी अतिथियों के प्रति आभार जताया।

चेयरमैन प्रतिनिधि सतीश चौधरी, राधेश्याम दीक्षित, दिनेश चन्द, बैकुंठ शाही, हरेंद्र राव, एसबीआई रामकोला के शाखा प्रबंधक दिलीप कुमार, सहायक विश्वजीत सिंह, बड़काई गोविंद राव, सभासद मैनूद्दीन उर्फ मैना, जयप्रकाश राव, विभूति राय, भूपेंद्र सिंह,अमित दुबे, मदसूदन , फौजी भरत कुशवाहा ,अनिल कुशवाहा, रमाकांत राय व प्रधानाचार्य प्रमोद मिश्रा ,उप प्रधानाचार्य भगवान तिवारी ,अरुण पटेल शिक्षक गण तथा त्रिभुवन सिंह, आंशू सिंह आदि अभिभावकों सहित पत्रकार बंधु के अलावा भारी तादाद लोगों की उपस्थिति रही।

Topics: रामकोला

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking