Reported By: अनिल पाण्डेय
Published on: Jun 5, 2025 | 7:56 PM
351
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
बोदरवार, कुशीनगर :- बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित जूनियर हाई स्कूल व कम्पोजिट विद्यालयों मे शासन के मंशा अनुसार समर कैंप चलाये जा रहे हैं I जिसमें बच्चों को नवाचार के साथ साथ नयी नयी गतिविधियां, खेलकूद, मिट्टी कार्य, लेखन प्रतियोगिता, रंगोली के साथ ही साथ अपने हूनर को भी प्रदर्शित करने का अवसर मिल रहा है I
गुरुवार को विकास खंड कप्तानगंज के न्याय पंचायत पेमली अंतर्गत स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय मुंडेरा में पर्यावरण दिवस के अवसर पर विद्यालय परिसर में आयोजित समर कैंप में बच्चों द्वारा माँ के नाम एक वृक्ष लगाकर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक होने का संदेश दिया गया I विद्यालय परिसर में आयोजित समर कैंप में बच्चों को प्रतिदिन कुछ न कुछ नया सीखने और करने को मिल रहा है I जिसे लेकर बच्चे काफी उत्साहित है I और बच्चे अपने हुनर को भी अपने अनुसार प्रदर्शित कर रहे हैं I
कैंप के विषय में विद्यालय के प्रधानाध्यापक विनोद कुमार ओझा का कहना है I कि समर कैंप का सफल संचालन शिक्षामित्र ममता विश्वकर्मा व यागवेन्द्र मिश्र के द्वारा किया जा रहा है I यह समर कैंप का आयोजन इक्कीस मई से प्रारम्भ होकर दस जून तक होना है I यह विभाग का एक अभिनव प्रयास है I जो सफलता की तरफ अग्रसर है I
Topics: बोदरवार