Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Apr 7, 2023 | 7:49 PM
1297
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । पुलिस कभी ऐसा कार्य कर देती है जो सुनने में अटपटा लगता है,लेकिन धरातल पर वह कार्य चर्चा का विषय बन जाता है। ऐसा ही एक मानवीय चेहरा धाकड़ धवल की तरयासुजान पुलिस की सामने आई है, जो आम लोगो को आश्चर्य चकित करते हुए खूब सुर्खियां इक्कठा कर रही है।
बीते छः अप्रैल को थाना क्षेत्र तरयासुजान के ग्राम बेदूपार में अज्ञात कारणों से आग लग गई जिसमें कई परिवार का घर जल गया जिसमें उनके खाने-पीने की वस्तु भी जल गई थी
शुक्रवार सात अप्रैल को थाना तरयासुजान के उक्त हल्के में नियुक्त हेड कांस्टेबल इंदल चौहान, कांस्टेबल आदित्य प्रताप सिंह , कांस्टेबल राहुल यादव द्वारा इन परिवारों के बीच पहुंचकर वरिष्ठ उपनिरीक्षक श्याम लाल निषाद ,उप निरीक्षक प्रभाकर मिश्रा की मौजूदगी में जरूरतमंद परिवार जन को उनकी जरूरत की वस्तुएं जैसे चावल आटा तेल सब्जी कपड़े आदि उपलब्ध कराई गई।
पुलिस के इस मानवीय चेहरा देख कर आमलोगों में पुलिस अधीक्षक धवल जयसवाल की कार्यों।की सराहना के साथ यह कहते सुना गया की जैसा परिवार का मुखिया का स्वभाव,आचरण होता है,वैसा ही परिवार के सदस्य अपने में अनुसरण करते है। प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र कुमार सिंह के कुशल मार्ग दर्शन में जो कार्य थाना तरयासुजान की पुलिस कर्मियो ने किया है वह काफी कबीले तारीफ है। इन लोगो के प्रयास को जरूरतमंद परिवार के साथ साथ क्षेत्र की जनता भी काफी सराहना कर रही है। इस लिए एक शायर की यह पंक्ति “भरोसा तोड़ना सबसे आसान काम है, भरोसा जीतना मुश्किल काम है, लेकिन भरोसा बनाए रखना धाकड़ धवल की पुलिस की काम है”!
Topics: कुशीनगर पुलिस तरयासुजान